
Jammu-Kashmir में दहशत फैलाने की बड़ी साजिश का खुलासा, पुलिस ने जारी की 10 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट
Zee News
IG कश्मीर पुलिस विजय कुमार (Vijay Kumar) ने टॉप 10 आतंकियों की लिस्ट जारी की है, जिनमें कुछ पुराने और कुछ नए आतंकियों के नाम शामिल हैं. घाटी के ये टॉप 10 आतंकी पुलिस के निशाने पर हैं.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से आतंकियों के सफाये के लिए सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन क्लीन चला रहे हैं. जिसके तहत घाटी में दहशत फैलाने वाले कुख्यात आतंकियों को ढेर किया जा रहा है. इस बीच जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने 10 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट जारी की है. लिस्ट में नए पुराने दोनों आतंकियों को शामिल किया गया है. ये घाटी में दहशत फैलाने की कोशिशों में लगे ये आतंकवादी अलग-अलग संगठनों से जुड़े हैं. पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. Top 10 targets on J&K Police list: Old terrorists- Salim Parray, Yousuf Kantroo, Abbas Sheikh, Reyaz Shetergund, Farooq Nali, Zubair Wani & Ashraf Molvi; New terrorists- Saqib Manzoor, Umer Mustaq Khandey & Wakeel Shah: Vijay Kumar, IGP Kashmir — ANI (@ANI)More Related News