
Jammu Kashmir: मुठभेड़ में मारे गये आतंकवादी को लेकर खुलासा, पिछले सप्ताह ही लौटा था पाकिस्तान से
Zee News
हर बार मुंह की खाने बाद भी पाकिस्तान (Pakistan) हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू कश्मीर एनकाउंटर में मारे गए एक आतंकियों में से एक आतंकी हाल ही में पाकिस्तान से हथियार चलाने की ट्रेनिंग लेकर आया था.
श्रीनगर: एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकता का खुलासा हुआ है. मुठभेड़ में मारे गये दो आतंकवादियों का पाकिस्तान बारे में खुलासा करते हुए, जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने कहा कि एक आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) का सदस्य था. वह हथियार चलने की ट्रेनिंग लेकर पिछले ही सप्ताह पाकिस्तान (Pakisntan) से लौटा था. आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां के वनगाम में शनिवार शाम को हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) और लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो आतंकवादी मारे गए. उन्होंने यहां कहा, ‘इस अभियान में दो आतंकवादी मारे गये. उनमें एक शोपियां निवासी इनातुल्लाह शेख 2018 से सक्रिय था और वह हथियार चलाने की ट्रेनिंग लेने के लिए पाकिस्तान गया था. पिछले सप्ताह ही वह लौटा था. वह हिजबुल मुजाहिदीन का सदस्य था.’ पाकिस्तान से आई M-4 राइफलMore Related News