
Jammu-Kashmir के राजपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 4 आतंकी घिरे
Zee News
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कल (गुरुवार) देर रात से शुरू हुआ मुठभेड़ अब भी जारी है. पुलवामा जिले के राजपोरा के हंजन बाला इलाके में चल रहे एनकाउंटर (Rajpora Encounter) में 4 आतंकियों के घिरे होने की संभावना है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कल (गुरुवार) देर रात से शुरू हुआ मुठभेड़ अब भी जारी है. पुलवामा जिले के राजपोरा के हंजन बाला इलाके में चल रहे एनकाउंटर (Rajpora Encounter) में 4 आतंकियों के घिरे होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार देर रात सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके के हंजन बाला में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. इसके बाद आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.More Related News