
Jammu Kashmir के पर्यटन पर भारी पड़ रही Corona की मार, अब तक 1500 करोड़ का हुआ नुकसान
Zee News
कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटन (Tourism) उद्योग को भारी झटका दिया है. इससे इस उद्योग को करीब 1500 करोड़ का नुकसान हुआ है.
श्रीनगर: कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटन (Tourism) उद्योग को भारी झटका दिया है. इससे इस उद्योग को करीब 1500 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसके बावजूद पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि हालात में जल्द सुधार होगा. कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर के कारण देश के स्वास्थ्य ढांचे पर भारी बोझ पड़ा है और आर्थिक स्थिरता बिखर कर रह गई है. पर्यटन उद्योग भी इसकी मार से बच नहीं पाया है. भारत के केंद्र शासित प्रदेशों में से एक जम्मू कश्मीर देश के सबसे बड़े पर्यटक आकर्षणों में से एक हैं. कोरोना महामारी ने यहां भी पर्यटन क्षेत्र को बड़ा झटका दिया है. एक अनुमान के मुताबिक करीब 1500 करोड़ का नुकसान इस उद्योग को सहना पड़ा है.More Related News