
Jammu Kashmir: कठुआ में आपस में भिड़े पुलिसकर्मी, हवलदार की मौत
Zee News
देर शाम जब अचानक गोली चलने की आवाज आई तो पहले सभी ने इसे आतंकी हमला समझ लिया. पहले कहा गया कि पुलिस लाइन में दुर्घटनावश गोली चली है. घटना के बाद पूरा पुलिस विभाग अलर्ट हो गया. आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो मामला साफ हो गया.
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में पुलिस लाइन के अंदर कुछ पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प में एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार देर शाम कठुआ जिले में डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन (डीपीएल) के अंदर ड्यूटी से लौटने के बाद कुछ पुलिसकर्मियों की आपस में झड़प हो गई. झड़प के दौरान एक कांस्टेबल ने गोली चला दी, जिसमें हेड कांस्टेबल मुहम्मद यूनुस की मौत हो गई. सूत्रों ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. झड़प के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.More Related News