
Jammu & Kashmir: आतंकियों की तारीफ करने पर महिला SPO सस्पेंड, FIR के बाद उठाया गया ये कदम
Zee News
जम्मू व कश्मीर पुलिस (Jammu and kashmir Police) का कहना है कि महिला ने आतंकियों के खिलाफ सर्च अभियान का विरोध किया और हिंसक और भड़काऊ बयान दिया, जिसमें आतंकवादियों के हिंसक कार्यो का महिमामंडन किया गया.
श्रीनगर: जम्मू व कश्मीर पुलिस (Jammu and kashmir Police) ने आतंकवाद का महिमामंडन करने के लिए एक महिला एसपीओ (एसपीओ) को गिरफ्तार कर लिया है और सेवा से बर्खास्त कर दिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि एसपीओ को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का महिमामंडित करने और सरकारी अधिकारियों को उनके कर्तव्य के निर्वहन में बाधा डालने के लिए एसपीओ को सेवा से हटा दिया गया है.More Related News