
Jammu and Kashmir: पाकिस्तान का नया पैंतरा, ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों के सहारे घाटी को सुलगाने की रच रहा साजिश
Zee News
कश्मीर में सुरक्षाबलों के लिए नई चुनौती आ गई है. अब पाकिस्तान घाटी में दहशत फैलाने के लिए ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों (Hybrid terrorists) का सहारा ले रहा है.
श्रीनगर: कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकवाद के मोर्चे पर एक नई चुनौती का सामना कर रहे हैं. यह चुनौती ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों (Hybrid terrorists) की मौजूदगी है जिन्हें चरमपंथी के तौर पर चिन्हित नहीं किया गया है. लेकिन ये इतने कट्टर हैं कि किसी भी आतंकवादी घटना को अंजाम देने के बाद अपनी सामान्य दिनचर्या में लौट जाते हैं. कश्मीर के अधिकारियों ने बताया कि बीते कुछ हफ्तों में श्रीनगर शहर सहित घाटी में ‘आसान लक्ष्यों’ पर हमले बढ़े हैं और अधिकतर घटनाओं को पिस्तौल से लैस युवाओं ने अंजाम दिया है जिनके नाम सुरक्षाबलों द्वारा तैयार आतंकवादियों की सूची (list of terrorists) में शामिल नहीं थे. उन्होंने बताया कि इस नई परिपाटी ने सुरक्षा एजेंसियों के लिए नई परेशानी खड़ी कर दी है क्योंकि इन ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी या ‘पार्ट टाइम’ आतंकवादियों पर नजर रखना मुश्किल होता है और ये सुरक्षा बलों के लिए चुनौती पैदा करते हैं.More Related News