
Jammu and Kashmir: दुनिया में अपनी तरह का अकेला तैरने वाला पोस्ट ऑफिस, ये है सबसे बड़ी खासियत
Zee News
तैरते हुए इस डाकघर में पुराने डाक टिकटों का कलेक्शन भी है. एक कमरे में एक छोटा सा म्यूज़ियम भी था, जो 2014 की बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया. यह दुनिया भर में अनोखा और आकर्षित करने वाला पोस्ट ऑफिस है.
श्रीनगर: आपने तैरते हुए बगीचों और हाउसबोट्स के बारे में तो सुना होगा, लेकिन कश्मीर की प्रसिद्ध डल झील में एक तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस भी है, जो आपको हैरान कर देगा. यह पूरी दुनिया में एकमात्र तैरता हुआ डाक घर है. दो सदियों पुराना तैरता हुआ डाक घर ब्रिटिश काल में शुरू हुआ था, लेकिन अभी भी यहां के लोगों के बीच इसकी पहचान कायम है. लोग अभी भी इसके जरिए चिट्ठियां भेजते हैं और इस डाक घर से चिट्ठियां पहुंचाने का काम डाकिया ही करता है. सबसे खास ये है कि इसके लिए डाकिया शिकारे की यात्रा कर चिट्ठियों को पहुंचाता है.More Related News