
Jammu and kashmir: घाटी में अब सरकारी आवास के लिए 'रार', महबूबा मुफ्ती ने LG Manoj Sinha से लगाई गुहार
Zee News
Jammu and kashmir: जम्मू कश्मीर में नेताओं से खाली कराए जा रहे सरकारी आवास के मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई है. महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने LG मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) को पत्र लिखा है.
श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने पूर्व विधायकों सहित अपनी पार्टी के नेताओं के सरकारी आवास खाली कराने के खिलाफ LG मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया. महबूबा ने आरोप लगाया कि प्रशासन चुनिंदा तरीके से पीडीपी नेताओं को निशाना बना रहा है और उन्हें बिना कोई वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराए श्रीनगर में उनके सरकारी आवास खाली करा लिये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि अगर उनके साथ ‘कुछ भी अनहोनी होती है’ तो वह उपराज्यपाल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराएंगी. महबूबा ने सिन्हा को संबोधित एक पत्र में कहा, ‘प्रशासन जिस तरह से पीडीपी नेताओं और पूर्व विधायकों को चुनिंदा तरीके से निशाना बना रहा है, उससे मैं बहुत चिंतित हूं. ऐसे समय में जब आतंकवाद फिर से बढ़ रहा है, उन्हें बिना कोई वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराए श्रीनगर में अपने सरकारी आवास खाली करने के लिए कहा गया है.’More Related News