
Jammu and Kashmir: आतंकवाद के खिलाफ NIA की कार्रवाई जारी, ताबड़तोड़ छापेमारी कर 4 को किया गिरफ्तार
Zee News
पिछले रोज ही एनआईए (NIA) ने जम्मू-कश्मीर और दिल्ली-एनसीआर के 18 मकामात पर छापेमारी की थी.
नई दिल्ली: कौमी जांच एजेंसी एनआईए (NIA) ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर छापेमारी की है और अतंकी साजिशों में शामिल होने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. NIA conducts searches at multiple locations in J&K and arrests 4 persons in J&K terrorism conspiracy case
एनआईए (NIA) ने इन चारों गिरफ्तार लोगों की पहचान ज़ाहिर की है. जानकारी के मुताबिक, अहमद, तारिक अहमद, बिलाल अहमद और तारीक अहमद बफंदा को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच के मुताबिक, इन गिरफ्तार लोगों को आतंकियों के हिमायती बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस छापेमारी के दौरान, कई इलेक्ट्रोनिक डिवाइस और जिहाद के लिए भड़काने वाले दस्तावेज और संदिग्ध लेन देने के सुबूत मिले हैं.