![Jammu Airport के टेक्निकल इलाके में धमाका, लोगों में मचा हड़कंप, बम निरोधक दस्ता मौजूद](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/27/857609-new-project-22.jpg)
Jammu Airport के टेक्निकल इलाके में धमाका, लोगों में मचा हड़कंप, बम निरोधक दस्ता मौजूद
Zee News
साथ ही बाद में बम निरोधक दस्ते को भी धमाके वाली जगह पर पहुंच गया. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट (Blast) रात में करीब दो बजे हुआ
जम्मू: जम्मू हवाई अड्डे के तकनीकी इलाके में इतवार को धमाका हुआ है. धमाके की आवाज के फौरन बाद पुलिस समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. साथ ही बाद में बम निरोधक दस्ते को भी धमाके वाली जगह पर पहुंच गया. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट (Blast) रात में करीब दो बजे हुआ. | Bomb Disposal Squad rushed to the explosion site in Jammu airport's technical area — ANI (@ANI)![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.