
Jammu Airport के टेक्निकल इलाके में धमाका, लोगों में मचा हड़कंप, बम निरोधक दस्ता मौजूद
Zee News
साथ ही बाद में बम निरोधक दस्ते को भी धमाके वाली जगह पर पहुंच गया. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट (Blast) रात में करीब दो बजे हुआ
जम्मू: जम्मू हवाई अड्डे के तकनीकी इलाके में इतवार को धमाका हुआ है. धमाके की आवाज के फौरन बाद पुलिस समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. साथ ही बाद में बम निरोधक दस्ते को भी धमाके वाली जगह पर पहुंच गया. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट (Blast) रात में करीब दो बजे हुआ. | Bomb Disposal Squad rushed to the explosion site in Jammu airport's technical area — ANI (@ANI)More Related News