
Jalore: कांग्रेस नेता के बेटे को मिली जान से मारने की धमकी, वसूले गए 3 करोड़ रुपए
Zee News
Jalore Crime News: मुलजिम शांतिलाल ने पूछताछ में मनोज कुमार से 25 लाख रुपए मृत्यु का भय दिखाकर हड़पना व 2-3 दिन पहले पीड़ित मनोज से 50 लाख की मांग करना व मुलजिम पुष्पेंद्र द्वारा मनोज कुमार से 25 लाख रुपए मृत्यु का भय दिखाकर जबरन हड़पना स्वीकार किया.
Jalore: जालौर जिले के चितलवाना थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेता व पूर्व उप प्रधान लक्ष्मीचंद गांधी के पुत्र मनोज को जान से मारने की धमकी देकर तीन करोड़ रुपए वसूलने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. चितलवाना के पूर्व उप प्रधान लक्ष्मीचंद गांधी ने थाने में शांतिलाल, पुष्पेंद्र सिंह, भरत सिंह, किशन के विरुद्ध अपने पुत्र मनोज को जान से मारने की धमकी देकर 3 करोड़ रुपए हड़पने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है. घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मुलजिम शांति लाल, किशन लाल व भरत कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की. तीनों मुल्जिमानों को प्रकरण में गिरफ्तार कर तीन स्विफ्ट कार बरामद की. जबकि लक्ष्मीचंद के पुत्र मनोज कुमार को जानलेवा धमकी देकर रुपए हड़पने की वार्तालाप में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया.More Related News