
Jalebi Baba: जानें कौन है 100 से ज्यादा लड़कियों से रेप करने वाला जलेबी बाबा, अब 14 साल की हुई जेल
Zee News
Jalebi BaBa: जलेबी बाबा के नाम से मशहूर बिल्लूराम की बात करें तो उसने फतेहाबाद में अध्यात्म के आश्रम के नाम पर भूत-प्रेत भगाने और तंत्र-मंत्र करने की एक दुकान खोल रखी थी, जिसमें वो अपने चंगुल में फंसी महिलाओं का यौन शोषण किया करता था.
Jalebi BaBa: हरियाणा के फतेहाबाद में आध्यात्मिक आश्रम के नाम पर पॉर्न इंडस्ट्री चलाने वाले बिल्लूराम, उर्फ बाबा अमरपुरी, उर्फ जलेबी बाबा को अदालत ने आखिरकार 14 साल की सजा सुना दी है जिस पर 100 से ज्यादा लड़कियों के साथ बलात्कर करने और फिर उनकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप है. जलेबी बाबा के नाम से मशहूर बिल्लूराम की बात करें तो उसने फतेहाबाद में अध्यात्म के आश्रम के नाम पर भूत-प्रेत भगाने और तंत्र-मंत्र करने की एक दुकान खोल रखी थी, जिसमें वो अपने चंगुल में फंसी महिलाओं का यौन शोषण किया करता था.
छापेमारी में मिली 90 लड़कियों की 120 पॉर्न फिल्म