
Jaisalmer: फलोदी जेल ब्रेक कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, कुल 3 कैदी चढ़े पुलिस के हत्थे
Zee News
Jaisalmer News: मुख्य आरोपी शौकत को पुलिस ने जैसलमेर के मोहनगढ़ से गिरफ्तार किया है. शौकत अली पाकिस्तान भागने की फिराक में था. इससे पहले भी वह दो बार पाकिस्तान भागने की कोशिश कर चुका है.
Jaisalmer: फलोदी(Phalodi) जेल ब्रेक कांड को अंजाम देने वाले दो मुख्य आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ गया है. जैसलमेर में पुलिस की स्पेशल टीम ने फरार चल रहे मुख्य कैदी शौकत अली को पकड़ लिया है. साजिश में शामिल शौकत अली समेत एक और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है .इसके साथ ही फलोदी जेल ब्रेक कांड मामले में अब तक कुल तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं Pak भागने की फिराक में था कैदी मुख्य आरोपी शौकत को पुलिस ने जैसलमेर के मोहनगढ़ से गिरफ्तार किया है. शौकत अली पाकिस्तान भागने की फिराक में था. इससे पहले भी वह दो बार पाकिस्तान भागने की कोशिश कर चुका है. फरार कैदी शौकत अली गंभीर अपराध आईपीसी की धारा 302 के मामले में फलौदी जेल में सजा काट रहा था. पुलिस ने मंडाउ क्षेत्र से आरोपी शौकत खान के साथ-साथ उसे शरण देने वाले एक साजिशकर्ता अमरे खान को भी गिरफ्तार किया है. जैसलमेर पुलिस की गिरफ्त में आए मुख्य आरोपी शौकत अली से अलग-अलग एजेंसी पूछताछ करने में जुटी है.More Related News