
Jahanabad: सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था युवक, लेकिन प्यार के दुश्मनों ने काट-काट कर की हत्या
Zee News
Jahanabad news: मामला है गया जिले के महकार थाना क्षेत्र अंतर्गत इनायचक गांव की. यहां, प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर दी गई है.
Jahanabad: बिहार में अपराधियों का बेलगाम होना जारी है. बेलगाम होते अपराधियों ने गया के इनायचक गांव में जहानाबाद जिले के एक युवक की हत्या कर दी है. सिपाही भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवक को दरिंदो ने धारदार हथियार से हत्या कर दिया. हत्या की सूचना मिलने से युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. दरअसल, मामला है गया जिले के महकार थाना क्षेत्र अंतर्गत इनायचक गांव की. यहां प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर दी गई है. मृत युवक जहानाबद के जारू गांव निवासी चितरंजन पासवान का बेटा रघुवीर पासवान बताया जाता है. वहीं, लोगों के अनुसार हत्या प्रेम प्रसंग के कारण किया गया है. इधर, इस मामले में पुलिस ने इनायचक गांव के दो लोगो को भी गिरफ्तार किया है.More Related News