
J&K: LG मनोज सिन्हा का बड़ा आदेश, अगले 15 दिनों में सभी सरकारी इमारतों पर फहराया जाए तिरंगा
Zee News
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट्स ने सभी सरकारी विभागों के एचओडी से 15 दिनों के भीतर भारतीय ध्वज कोड के प्रावधानों के अनुसार उपराज्यपाल के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है.
श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश के जिला अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सभी सरकारी भवन और कार्यालय, जो उनके अधिकार क्षेत्र में हैं उन पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया जाना चाहिए. उपराज्यपाल ने यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट और डिविजनल कमिश्नर और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक में सोमवार को निर्णय लेने के बाद जारी किया. इस बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों के डीसी, एसपी को सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.More Related News