
J&K: 149 साल पुरानी Darbar Move परंपरा खत्म, अब 6 महीने बाद नहीं बदलेगी राजधानी
Zee News
'दरबार मूव' को खत्म करने के फैसले से हर साल 200 करोड़ रुपये की बचत होगी. इस फैसले के बाद, सरकारी दफ्तर अब जम्मू और श्रीनगर दोनों जगहों पर सामान्य रूप से काम करेंगे.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की दो राजधानियों श्रीनगर और जम्मू के बीच शासन को छह महीने के आधार पर 'दरबार मूव' कहे जाने की 149 साल पुरानी आधिकारिक परंपरा को अलविदा कहते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार ने बुधवार को कर्मचारियों को दिए जाने वाले आवास को रद्द कर दिया. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 20 जून को कहा था कि प्रशासन ने ई-ऑफिस में संक्रमण पूरा कर लिया है, इसलिए सरकारी दफ्तरों के द्विवार्षिक 'दरबार मूव' की परंपरा को जारी रखने की कोई जरूरत नहीं है.More Related News