
ITBP के जवानों ने लद्दाख की 18,000 फीट बर्फीली ऊंचाई पर किया योग, देखिए PHOTOS
Zee News
पिछले सालों की तरह, आईटीबीपी के जवानों ने लद्दाख में 13,000 से 18,000 फीट तक की ऊंचाई वाली सीमा चौकियों पर योग किया.
नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा (India China Border) पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने सोमवार को बर्फ से ढकी 18,000 फीट ऊंचाई पर मौजूद हिमालय की चोटी पर योग किया. 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हिमालय में बर्फबारी के बीच आईटीबीपी के जवानों ने योग किया. . personnel performs Yoga at an altitude of 18,000 ft in Ladakh on . Wah a great sight, a powerful strong message. Yoga on Pangong Tso- Ladakh by Himveers. पिछले सालों की तरह, आईटीबीपी के जवानों ने लद्दाख में 13,000 से 18,000 फीट तक की ऊंचाई वाली सीमा चौकियों पर योग किया. — Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) — Tarun Vijay தருண் விஜய் भारत के वीर सैनिकों की जय (@Tarunvijay)More Related News