
IT Raid: अभिनेता सोनू सूद के मुंबई और लखनऊ समेत आधे दर्ज़न ठिकानों पर IT विभाग का छापा
Zee News
सूत्रों ने बताया कि संपत्ति की खरीद आयकर विभाग की नजर में है. सोनू सूदद का बीएमसी के साथ भी एक कानूनी विवाद है, जिसमें उनपर अपने एक बिल्डिंग में अवैध निर्माण कराने का इल्जाम लगा है.
मुंबईः आयकर विभाग के अफसर कथित कर चोरी मामले की जांच के सिलसिले में बुधव को बाॅलीवुड अदाकार सोनू सूद से जुड़े मुंबई और कुछ दीगर मुकाम के ठिकानों पर पहुंचे. आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी कि जांच की यह कार्रवाई मुंबई और लखनऊ के कम से कम आधा दर्जन ठिकानों पर की गई. अभी तक स्पष्ट नहीं है कि क्या आयकर विभाग के अधिकारी सूद के आवास पर भी पहुंचे हैं या नहीं ? सूत्रों ने बताया कि संपत्ति की खरीद आयकर विभाग की नजर में है. सोनू सूदद का बीएमसी के साथ भी एक कानूनी विवाद है, जिसमें उनपर अपने एक बिल्डिंग में अवैध निर्माण कराने का इल्जाम लगा है.
लॉकडाउन में प्रवासी कामगरों को घर पहुंचाकर आए थे चर्चा में गौरतलब है कि अभिनेता सूद पिछले साल कोविड-19 की वजह से लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में प्रवासी कामगरों को उनके घर पहुंचने में मदद कर राष्ट्रीय सतह पर चर्चा में आए थे. सोनू सूद को कोविड-19 में किए गए अपने सराहनीय कार्य के चलते कई ब्रैंड्स का एम्बेसडर बनाया गया और इतना ही नहीं, उनके एक के बाद एक फिल्मों के ऑफर भी मिलने शुरू हो गए.