
IT Portal से रिटर्न फाइल नहीं कर पा रहे हैं करदाता, मंत्रालय ने इन्फोसिस के CEO को किया तलब
Zee News
यह पोर्टल 21 अगस्त से यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं’ है. इसी के मद्देनजर वित्त मंत्रालय इन्फोसिस के शीर्ष कार्यकारी से पूछेगा कि दो महीने बाद भी पोर्टल पर समस्याएं क्यों कायम हैं और उनका हल क्यों नहीं हो पा रहा?
नई दिल्लीः आयकर विभाग के नए पोर्टल में शुरुआत से ही दिक्कतें आ रही हैं. पिछले लगातार दो दिन से यह पोर्टल ‘अनुपलब्ध’ है. इसके बाद वित्त मंत्रालय ने पोर्टल बनाने वाली सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सलिल पारेख को सोमवार को तलब किया है. पारेख को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने हाजिर होने को कहा गया है. उन्हें वित्त मंत्री को बताना होगा कि दो महीने बाद भी पोर्टल पर समस्याएं क्यों कायम हैं और उनका हल क्यों नहीं हो पा रहा? Ministry of Finance summons Salil Parekh, MD & CEO Infosys on 23rd August to explain to Finance Minister Nirmala Sitharaman as to why even after 2.5 months since launch of new e-filing portal, glitches in the portal have not been resolved: Income Tax India — ANI (@ANI)More Related News