
IT Act:ट्विटर के तेवर हुए ढीले, कहा- हम भारत सरकार के साथ बातचीत जारी रखेंगे
Zee News
ट्विटर ने कहा, "हम मानते हैं कि आपस में तआवुन का नज़रिया अपनाना बेहद जरूरी है. अवाम के मफाद का तहफ्फुज करना, हुकूमत, सरमायाकारों और सिविल सोसाइटी की मुस्तरका जिम्मेदारी है.’’
नई दिल्ली. हिन्दुस्तान में नए आईटी कानूनों को लेकर हुकूमत और सोशल मीडिया कंपनियों के दरमियान जारी तनाज़ा फिल्हाल थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. हुकूमत और कंपनियों के बीच शह और मात का खेल अभी जारी है. दोनों एक दूसरे को झुकाने की कोशिश में लगे हैं और इस वजह से बात किसी नतीजे पर नहीं पहुंच रही है. हालांकि इस बीच माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने बयान जारी कर कहा है कि कंपनी हुकूमत-ए-हिंद के साथ इस मुद्दे पर अपने मजाकरात जारी रखेगी. ट्विटर ने मजीद कहा, "जैसा कि हम दुनियाभर में करते हैं. हम शफाफीयत के नज़रिए, खिदमात और समाज के हर तरह की आवाज को ताकत देने के अहद, कानून के तहत इज़्हार-ए-ख्यालात की आजादी और निजता के जाब्तों का कड़ाई से पालन करेंगे. हम मानते हैं कि आपस में तआवुन का नज़रिया अपनाना बेहद जरूरी है. अवाम के मफाद का तहफ्फुज करना, हुकूमत, सरमायाकारों और सिविल सोसाइटी की मुस्तरका जिम्मेदारी है.’’More Related News