![ISRO में वैज्ञानिक बने खतौली के अरीब अहमद, मोहम्मद काशिफ ने किया टॉप](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/03/936864-areeb.jpg)
ISRO में वैज्ञानिक बने खतौली के अरीब अहमद, मोहम्मद काशिफ ने किया टॉप
Zee News
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले के खतौली के रहने वाले अरीब अहम अब इसरो में अपनी सेवाएं देंगे. वैज्ञानिक के पद पर सलेक्शन होने के बाद उनके पूरे खतौली में खुशी की लहर दौड़ गई
नई दिल्ली: कहते हैं कि अगर किसी चीज का पाने के लिए शिद्दत से मेहनद की जाए तो वो एक ना एक दिन आपको मिलकर रहती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बीटैक करने वाले अरीब अहमद ने. अरीब अहमद ने अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते पर इसरो (ISRO) में वैज्ञानिक का पद हासिल कर लिया है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले के खतौली के रहने वाले अरीब अहम अब इसरो में अपनी सेवाएं देंगे. वैज्ञानिक के पद पर सलेक्शन होने के बाद उनके पूरे खतौली में खुशी की लहर दौड़ गई. काजी महताब जिया और श्रीमती नाजरीन के बेटे अरीब ने इंटरमीडिएट की शिक्षा गोल्डन हार्ट एकेडमी से हासिल की थी. इसके बाद दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से बीटैक किया.
![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.