
Israel & Palestine Conflict: इजराइली फौज ने गाजा में हमास के शीर्ष नेता के घर को बनाया निशाना
Zee News
इजराइली फौज ने इतवार के रोज कि उसने गाजा में हमास के एक आला नेता के घर पर हमला किया है, गाजा से इजराइल में हवाई हमले और रॉकेट दागे जाने के करीब एक हफ्ते बाद यह हमला किया गया.
यरुशलम: इजराइली फौज ने इतवार के रोज कि उसने गाजा में हमास के एक आला नेता के घर पर हमला किया है, गाजा से इजराइल में हवाई हमले और रॉकेट दागे जाने के करीब एक हफ्ते बाद यह हमला किया गया. सेना के तरजुमान ब्रिगेडियर जनरल हिदाई जिल्बरमैन ने इतवार के रोज इजराइली फौज के रेडियो को बताया कि सेना ने गाजा में हमास के सबसे वरिष्ठ नेता येहियेह सिनवार के घर को निशाना बनाया है जो समूह के बाकी शीर्ष नेताओं के साथ मुमकिना तौर पर वहां छिपा था. उसका मकान जनूबी (दक्षिणी) गाजा पट्टी में खान युनूस शहर में मौजूद है. फौज ने बताया कि उसने सिनवार के भाई के घर पर भी हमला किया है. हमास और इस्लामिक जिहाद ग्रुप ने सोमवार को यह संघर्ष शुरू होने के बाद से 20 लड़ाकों के मारे जाने की बात कही है जबकि इजराइल ने कहा कि असल संख्या इससे कहीं ज्यादा है.More Related News