
Israel-Gaza Conflict: इज़राइली हमले में अब तक 17 बच्चे समेत 69 की मौत, 7 इज़राइली भी मारे गए
Zee News
अब तक हमास (Hamas) की सतफ इज़राइल पर सैकड़ों रॉकेट दागे जा चुके हैं.वहीं इज़राइल की तरफ से की गई एयरस्ट्राक में हमास के कई सीनियर कमांडर मारे गए और गाजा पट्टी (Gaza Strip) में एक कसीरमंज़िला इमारत तबाह हो गई.
गाज़ा सिटी: गाज़ा के वज़ारते सेहत ने बयान जारी करके कहा है कि कि गाज़ा में इज़राइल के हवाई हमले में मरने वालों की तादाद बढ़कर 69 हो गई है जिसमें 17 बच्चे भी शामिल हैं. वज़ारते सेहत ने कहा कि हमले में इलाके के करीब 390 फलस्तीनी जख्मी हुए हैं. यह हमले सोमवार को शुरू हुए थे और हमास ने इज़राइल पर रॉकेट दागे थे. वहीं हमास ने भी इज़ाइले हवाई हमलों के खिलाफ रॉकेट दागना जारी रखा है, जिसके नतीजे में इज़राइम में करीब 7 लोगों की मौत हो गई है.More Related News