
Israel Election: यहूदी देश में इस्लामिक पार्टी The United Arab List बनी किंगमेकर, Raam के हाथ में है सरकार की कमान
Zee News
इजरायल में हो रहे चुनाव में त्रिशंकु संसद बनती नजर आ रही है. ऐसे में वहां पर द युनाइटेड अरब लिस्ट (The United Arab List) किंगमेकर की भूमिका में आती हुई दिख रही है.
तेल अवीव: यहूदी देश इजरायल (Israel) के चुनाव में एक बार फिर बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की सरकार बनती दिख रही है. गुरुवार सुबह तक हुई 90 प्रतिशत वोटिंग में नेतन्याहू की पार्टी को 59 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. ऐसे में 2 सीट और मिलते ही उनकी सरकार बनना तय हो जाएगा. बताते चलें कि इजरायल (Israel) की संसद में कुल 120 सीटें है. अभी तक की गिनती में बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की लिकुड पार्टी और उनके सहयोगी दलों को कुल 59 सीटें मिल चुकी हैं. ऐसे में अगर उन्हें 2 सीटें और मिल जाती हैं तो वे फिर से देश के प्रधानमंत्री बन जाएंगे.More Related News