
ISIS मॉड्यूल मामले में NIA ने दिल्ली, केरल, कर्नाटक में चलाया तलाशी अभियान, 3 गिरफ्तार
Zee News
NIA अधिकारी ने कहा कि यह मामला आतंकी गतिविधियों में लिप्त एक समूह से संबंधित है, जिसका मास्टरमाइंड केरल (Kerala) का मोहम्मद अमीन है. उन्होंने कहा शुरुआती जांच के बाद अमीन और उसके सहयोगी मुशाब अनवार और डॉ. रहीस रशीद को गिरफ्तार किया गया है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) ने आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) की हिंसक विचारधारा को बढ़ावा देने वाले एक समूह की आतंकी गतिविधियों के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. NIA ने सोमवार को दिल्ली (Delhi), केरल (Kerala) और कर्नाटक (Karnataka) के 11 ठिकानों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. स्थानीय पुलिस के साथ हुई कार्रवाई के दौरान केरल के कन्नूर, मलप्पुरम, कोल्लम और कासरगोड जिलों में आठ स्थानों पर जबकि बेंगलुरु में दो और दिल्ली में एक जगह पर तलाशी अभियान चलाया गया. NIA अधिकारी ने कहा कि यह मामला आतंकी गतिविधियों में लिप्त एक समूह से संबंधित है, जिसका मास्टरमाइंड केरल का मोहम्मद अमीन है. उन्होंने कहा शुरुआती जांच के बाद अमीन और उसके सहयोगी मुशाब अनवार और डॉ. रहीस रशीद को गिरफ्तार किया गया है. यह गुट हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ISIS की हिंसक जिहादी विचारधारा को बढ़ावा देने वाले चैनलों का संचालन कर रहा था. मॉड्यूल के लिए नए सदस्यों की भर्ती जुटाने का काम भी यही कर रहे थे.More Related News