
ISI और अंडरवर्ल्ड के नए टेरर मॉडयूल पर बड़ा खुलासा, ओसामा का पिता है मास्टरमाइंड
Zee News
ओसामा से पूछताछ और मोबाइल से मिले चैट्स से बड़ा खुलासा हुआ है. ओसामा का ओसामा का पिता उसैदुर्रहमान इस नए टेरर मॉडयूल का मास्टरमाइंड है और चाचा हुमैदुर्रहमान भी इस टेरर मॉडयूल का हिस्सा है.
नई दिल्ली: आईएसआई (ISI) और अंडरवर्ल्ड के नए टेरर मॉड्यूल पर बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special Cell Delhi) और आईबी (IB) की पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार ओसामा का पिता टेरर मॉड्यूल का मास्टरमाइंड है. ओसामा का पिता उसैदुर्रहमान इस वक्त दुबई में है मौजूद.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special Cell Delhi) और आईबी (IB) को ओसामा से पूछताछ में पता चला है कि टेरर मॉड्यूल का मास्टरमाइंड उसका पिता दुबई में मदरसा चलाता है और वो ISI के सीधे संपर्क में है. इतना ही नहीं ओसामा का चाचा हुमैदुर्रहमान भी इस टेरर मॉड्यूल का हिस्सा है. ये सारा खुलासा ओसामा से पूछताछ और मोबाइल से मिले चैट्स से हुआ है.