
ISI और अंडरवर्ल्ड की आतंकी साजिश का बड़ा खुलासा, ये हैं भारत के खिलाफ 5 मास्टर प्लान
Zee News
Zee News के पास आईएसआई (ISI) और अंडरवर्ल्ड (Underworld) के टेरर मोडयूल का मास्टर प्लान है, जिससे पता चला है कि आईएसआई विमान सेवा रोकने के लिए साइबर अटैक की साजिश रच रहा है. इसके अलावा फावर ग्रिड समेत हिंदू नेताओं को निशाना बनाया जा सकता है.
नई दिल्ली: हाल ही में स्पेशल सेल ने आतंकियों के बड़े मॉड्यूल को दिल्ली और अन्य राज्यों से गिरफ्तार किया था. इन आतंकियों ने पूछताछ में पाकिस्तान और आईएसआई (Pakistan-ISI) की साजिश का भी खुलासा किया था, लेकिन पहली बार आईएसआई की नई प्लानिंग (ISI Planning agaisnt India) सामने आई है, जिसको खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट के जरिए शेयर किया है.
Zee News के पास आईएसआई (ISI) और अंडरवर्ल्ड (Underworld) के टेरर मोडयूल का मास्टर प्लान है, जिससे पता चला है कि आईएसआई विमान सेवा रोकने के लिए साइबर अटैक की साजिश रच रहा है. इसके अलावा फावर ग्रिड समेत हिंदू नेताओं को निशाना बनाया जा सकता है. इसको लेकर इंटेलिजेंस एजेंसी ने अलर्ट जारी किया है.