
IPS सुबोध कुमार जायसवाल होंगे CBI के नए डायरेक्टर, हुकूमत ने मंज़ूरी
Zee News
सुबोध कुमार जायसवाल मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र डीजीपी के ओहदों पर काम कर चुके हैं और रॉ में भी लंबे अरसे तक रहे हैं.
नई दिल्ली: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) के नए डायरेक्टर के नाम का मंगलवार को आखिरकार ऐलान कर दिया गया. आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल को सीबीआई का डायरेक्टर मुकर्रर किया गया है. ये तकर्रुरी दो साल के लिए हुई है. IPS Subodh Kumar Jaiswal has been appointed as Director of Central Bureau of Investigation (CBI) for a period of 2 years महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अफसर जायसवाल फिलहाल सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) के डायरेक्टर जनरल हैं. वह महाराष्ट्र के पुलिस डायरेक्टर जनरल भी रह चुके हैं. अभी सुबोध कुमार जायसवाल सीआईएसएफ के सरबराह के ओहदे पर तैनात हैं. — ANI (@ANI)More Related News