
IPS ट्रेनिंग से ली 15 दिन की छुट्टी और दिया UPSC Exam, 8वीं रैंक हासिल कर बने IAS
Zee News
Kartik Jivani Success Story: कार्तिक जीवाणी (Kartik Jivani) आईपीएस-ट्रेनिंग के दौरान 15 दिनों का विशेष अवकाश (Special Leave) लेकर परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे और 8वां स्थान हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया.
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा के परिणामों की घोषणा पिछले महीने कर दी थी, जिसमें बिहार के रहने वाले शुभम कुमार (UPSC Topper Shubham Kumar) ने देश भर में पहला स्थान हासिल किया. इस परीक्षा में सूरत के रहने वाले कार्तिक जीवाणी (Kartik Jivani) ने 8वां स्थान हासिल किया और यूपीएससी एग्जाम में गुजरात राज्य से अब तक का सर्वोच्च रैंक हासिल करने वाले व्यक्ति बन गए.
12वीं पास करने के बाद कार्तिक जीवाणी (Kartik Jivani) ने जेईई परीक्षा पास की और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई (IIT Mumbai) में एडमिशन लिया. मैकेनिकल इंजीनियरिंग के चौथे साल में कार्तिक ने एक सिविल सेवक के रूप में अपना करियर बनाने का फैसला किया और फिर साल 2016 में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी शुरू की.