IPL 2022 Mega Auction: राहुल-हार्दिक या राशिद! एक हफ्ता बाकी, किसे साइन करेंगी नई टीमें?
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन को लेकर फ्रेंचाइजी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद को साइनिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए 22 जनवरी तक का समय दिया गया है.
IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन को लेकर फ्रेंचाइजी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद को साइनिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए 22 जनवरी तक का समय दिया गया है. दोनों टीमें अधिकतम तीन खिलाड़ियों को नीलामी से पहले साइन कर सकती हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.