
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त देकर फिर शीर्ष पर काबिज हुआ दिल्ली कैपिटल्स
Zee News
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की करने के करीब पहुंच गई है. टीम के नाम 10 मैचों में 16 अंक है.
अबुधाबीः कप्तान संजू सैमसन की 53 गेंद में नाबाद 70 रन की पारी भी राजस्थान रॉयल्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 33 रन की हार से बचाने के लिए काफी साबित नहीं हुई. इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की करने के करीब पहुंच गई है. टीम के नाम 10 मैचों में 16 अंक है. राजस्थान की टीम इस मुकाबले के बाद पांचवें से छठे स्थान पर खिसक गई है. उसके नौ मैच में आठ अंक है. Another game, another win and importantly, another fantastic team effort. Let's keep the momentum going, boys
— Rishabh Pant (@RishabhPant17)
More Related News