
IPL 2021: धोनी ने ऐसे ली पंत-अश्विन की क्लास, मोहम्मद कैफ-मोईन अली भी रहे मौजूद
Zee News
पिछले रोज़ ऋषभ पंत के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ खेला गया यह मैच काफी खास था. पंत इस मैच के दौरान अपना 24वां बर्थडे मना रहे थे.
दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में सोमवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स दरमियान मुकाबला हुआ, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को शिकस्त से दोचार किया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर विनिंग रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
ओवर आल लो स्कोरिंग मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने बेहतर खेल दिखाया और जीत दर्ज कर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप का मकाम हासिल कर लिया. वहीं, सीएसके ने मैच के बाद की एस तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान धोनी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की क्लास लेते हुए देखे जा सकते हैं. इस फोटो में दिल्ली कैपिटल्स के आर अश्विन, मोहम्मद कैफ भी हैं. इसके अलावा सीएसके के सुरेश रैना और मोईन अली भी देखे जा सकते हैं.