
IPL 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी को टीम में नहीं लिया धोनी ने, करिअर खत्म होने के दहाने पर
Zee News
34 साल के सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से धोनी के साथ ही संयास लिया.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रनों से मात देकर अपना चौथा खिताब जीता. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कयादत में ये टीम पूरे टूर्नामेंट में ही शानदार दिखी. लेकिन सीएसके की टीम का एक खिलाड़ी जिसने अब तक सारे मैच खेले उसे फाइनल मैच से बाहर कर दिया गया.
रैना की जगग रोबिन उथप्पा ये आईपीएल (IPL) के इतिहास में पहली बार हुआ कि सीएसके की ओर से फाइनल मुकाबले में सुरेश रैना (Suresh Raina) नहीं खेले. उनकी जगह रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को जगह दी गई थी. रैना पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. इसी के चलते पिछले कुछ मैचों से उन्हें बाहर रखा गया. कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम अगली बार उन्हें टीम में नहीं रखेगी.