
IPL ट्रॉफी जीतने का सपना टूटने और RCB की कप्तानी छोड़ते हुए इमोशनल हुए विराट कोहली, देखिए Video
Zee News
पिछले रोज कोलकाता नाइट राइडर्स ने एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर फिर से विराट के IPL जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया.
नई दिल्ली: भारत के अज़ीम बल्लेबाज़ विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के दूसरे फेज से पहले ही ही ये ऐलान कर दिया था कि कप्तान के तौर पर यह उनका आखिरी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन होगा. साथ विराट ये भी कह चुके हैं कि वह जब तक आईपीएल का हिस्सा होंगे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए ही खेलेंगे. Skipper opens up about the relationship he has had with RCB, the highs and the lows, the thoughts in his mind after leading RCB for one final time, the support he’s got from fans and much more in this emotional video after last night’s match.
दरअसल, एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को कोलकाता नाइट राइडर्स से शिकस्त खानी पड़ी. इस हार के साथ ही कोहली की कप्तानी में आरसीबी का खिताब जीतने का सपना भी टूट गया. एलिमिनेटर मैच के बाद आरसीबी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें और कप्तानी और आरसीबी के साथ कुछ यादगार लमहों के बारे में बात की है. — Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets)