
IPL टीम खरीदने जा रहे हैं रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण, ये दिग्गज भी दौड़ में शामिल
Zee News
आईपीएल के अगले सेशन के लिए दो नई टीमों के अधिकार हासिल करने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं. जैसे-जैसे ऐलान की तारीख करीब आती जा रही है, दुनिया के कई बड़े दिग्गजों ने टीमों के लिए बोली लगाने में दिलचस्पी दिखाई है.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 सीजन में ट्रॉफी के लिए 10 टीमों का मुकाबला होना तय है और बॉलीवुड की सुपरस्टार जोड़ी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के दो नई टीमों के लिए बोली लगाने की जंग में शामिल होने की संभावना है. 2022 सीजन में दो नई फ्रेंचाइजी का होना तय है, जिससे टीमों की तादाद आठ से बढ़कर 10 हो जाएगी.
आईपीएल के अगले सेशन के लिए दो नई टीमों के अधिकार हासिल करने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं. जैसे-जैसे ऐलान की तारीख करीब आती जा रही है, दुनिया के कई बड़े दिग्गजों ने टीमों के लिए बोली लगाने में दिलचस्पी दिखाई है. खबरों के मुताबिक, बॉलीवुड सुपरस्टार जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक टीम के मालिक होने की दौड़ में शामिल हो सकते हैं, जिससे पता चलता है कि टीमों के मालिक होने की दौड़ अब पहले से कहीं ज्यादा बड़ी हो चुकी है.