
IPL: जीत के बाद बोले धोनी- ब्रावो मेरा भाई, लेकिन इस बात रहती है हमेशा लड़ाई़
Zee News
कप्तान धोनी ने जीत के बाद ब्रावो की तारीफ़ करते हुए कहा ब्रावो फिट हैं, और वह अच्छा परफ़ोर्म कर रहे हैं।
नई दिल्ली: शुक्रवार को खेले गए IPL मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग ने रोयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को ज़बरदस्त शिकस्त दी, इस जीत में काफ़ी हद तक ड्वेन ब्रावो की अहम भूमिका रही, ब्रावो ने 26 रन देकर 3 विकेट लिये, जीत के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ब्रावो की खूब तारीफ़ की और उन्हे अपने भाई की तरह बताया।
यह मैच शारजाह के छोटे ग्राउंड पर खेला गया, सीएसके ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया। जिसके बाद आरसीबी ने 20 ओवरों में 156 रन बनाए और 6 विकेट गंवाए। विराट कोहली ने 53 रनों की पारी खेली वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 70 रन बनाए। सीएसके की तरफ़ से ब्रावो ने तीन, शार्दुल ठाकुर ने दो और दीपक चाहर ने एक विकेट हासिल किए।
More Related News