
iPhone के कर्मचारियों ने फेसबुक पर लड़की की अश्लील तस्वीरें पोस्ट की, एप्पल ने भरा लाखों का हर्जाना
Zee News
एप्पल ने द वर्ज को दिए एक बयान में इस घटना की पुष्टि भी की है.
सैन फ्रांसिस्को: एप्पल ने अमेरिका में एक महिला को लाखों रुपये का भुगतान किया है. इस मामले में एक जांच के बाद पता चला कि आईफोन रिपेयर करने वाले तकनीशियनों ने उसके फोन से उसके फेसबुक अकाउंट पर अश्लील कंटेंट अपलोड किया था. द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब पेगाट्रॉन की कैलिफोर्निया सुविधा में आईफोन की मरम्मत की जा रही थी तो दो तकनीशियनों ने 2016 में ओरेगन कॉलेज के छात्र जेन डो के फोन से यौन रूप से स्पष्ट तस्वीरें और एक वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया था. एप्पल ने की पुष्टिMore Related News