
Invesco की मंशा पर उठ रहे हैं सवाल: ZEEL-Sony Deal को लेकर Dr. Subhash Chandra का बयान
Zee News
ज़ी एंटरटेनमेंट के मामले में इनवेस्को खुद सवालों के घेरे में फंसता दिख रहा है। क्योंकि इनवेस्को के पास इसका कोई जवाब नहीं है कि आखिर वो किसके इशारे पर काम कर रहा है। आखिर अच्छी भली डील में अड़ंगा लगाने की कोशिश क्यों की जा रही है। इस मामले पर ZEEL के फाउंडर डॉक्टर सुभाष चंद्रा का भी एक बयान सामने आया है, इस वीडियो में सुनिए उन्होनें क्या कहा।
More Related News