
Internet Speed में India से आगे निकले Pakistan समेत ये पड़ोसी देश, Ookla Speedtest रिपोर्ट में खुलासा
Zee News
Ookla Speedtest Global Index के अनुसार, भारत में 4.76 Mbps की अपलोड स्पीड है. जबकि औसत ग्लोबल इंटरनेट डाउनलोड स्पीड 46.73 एमबीपीएस है. इसकी तुलना में भारत में डाउनलोड स्पीड 12.49 एमबीपीएस है.
नई दिल्ली: ओकला (Ookla) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत इंटरनेट की स्पीड के मामले में पिछड़ गया है. दुनियाभर में भारत की 12.41 एमबीपीएस (प्रति सेंकड मेगाबिट) की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ मोबाइल इंटरनेट स्पीड में 131वीं रैंक है. आप जरूर 5G का इंतजार कर रहे होंगे लेकिन सवाल यह है कि फोन तो अपग्रेड हो रहे हैं लेकिन इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत की स्थिति अब भी उतनी अच्छी नहीं है. यहां तक कि हमसे ज्यादातर मामलों में मात खाने वाला देश पाकिस्तान भी इस मामले में भारत से बेहतर स्थिति में है. जहां इंटरनेट की स्थिति काफी अच्छी है. हाल ही में Ookla Speedtest Global Index की रिपोर्ट जारी हुई, जिसमें भारत की तुलना में बेहतर या खराब मोबाइल स्पीड वाले सात पड़ोसी देशों के बारे में बताया गया है.More Related News