
International Yoga Day 2021: पीएम मोदी ने दिया योग से सहयोग का मंत्र, लॉन्च होगा M-Yoga ऐप
Zee News
दो वर्ष से दुनिया भर के देशो में और भारत में भले ही बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ हों लेकिन योग दिवस के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ है: पीएम मोदी
नई दिल्लीः World Yoga Day 2021: आज देश के साथ-साथ पूरा विश्व, विश्व योग दिवस मना रहा है. यह सातवां योग दिवस है. कोरोना काल में दूसरी बार है जब सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो सकें. रविवार 21 जून को पीएम मोदी (PM Modi) ने देश को योग दिवस के मौके पर संबोधित किया और योग के फायदे बताए. Addressing the programme. अब विश्व को, M-Yoga ऐप की शक्ति मिलने जा रही है। — Narendra Modi (@narendramodi) इस ऐप में कॉमन योग प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई विडियोज दुनिया की अलग अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे: PMMore Related News