)
Interim Budget 2024: इस बार सरकार पेश करेगी अंतरिम बजट, जानें आम बजट से क्यों है अलग?
Zee News
What is Interim Budget: इस बार देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फरवरी में अंतरिम बजट पेश करेंगी. देश में जिस साल लोकसभा चुनाव होने होते हैं, उस साल सरकार अंतरिम बजट ही पेश करती है
नई दिल्ली: What is Interim Budget: बजट पेश करने का समय नजदीक आ गया है. 31 जनवरी से बजट सत्र शुरू हो रहा है. माना जा रहा है कि 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट को पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट होगा, लिहाजा लोगों को इससे काफी उम्मीदें भी हैं. इस साल देश में अंतरिम बजट ही पेश होगा, पूर्ण बजट पेश नहीं किया जाएगा. आइए जानते हैं कि दोनों के बीच क्या फर्क है.
More Related News