
Instagram Model ने दी Plane उड़ाने की धमकी, Wine न मिलने से हो गईं आग बबूला
Zee News
Instagram Model Threatened To Blow Up Airplane: इंस्टाग्राम मॉडल हन्ना ली पियर्सन ने कहा कि मुझे वाइन लाकर दो वर्ना मैं इस प्लेन को उड़ा दूंगी. इसके बाद क्रू मेंबर्स ने इंस्टाग्राम मॉडल के हाथ में हथकड़ी लगा दी और एक सीट पर उन्हें सीट बेल्ट की मदद से बांध दिया.
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड (New Zealand) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक इंस्टाग्राम मॉडल ने प्लेन को उड़ाने की धमकी (Instagram Model Threatened To Blow Up Airplane) दी, जिसके बाद फ्लाइट में हड़कंप मच गया. इस धमकी की वजह महज इतनी रही कि इंस्टाग्राम मॉडल को क्रू मेंबर ने वाइन नहीं दी थी. इस पर मॉडल बेहद नाराज हो गईं. न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एयर न्यूजीलैंड में क्रू मेंबर के साथ बदतमीजी और प्लेन उड़ाने की धमकी देने के बाद इंस्टाग्राम मॉडल हन्ना ली पियर्सन के खिलाफ केस (Instagram Model Threatened To Blow Up Plane) दर्ज कर लिया गया है.More Related News