
Indore: 16 बॉक्स में छिपाकर ले जा रहा था नकली Remdesivir के 400 इंजेक्शन, Crime Branch ने दबोचा
Zee News
इस आरोपी को ऐसे वक्त पकड़ा गया, जब राज्य भर में रेमडेसिविर की भारी किल्लत है और मरीजों के परेशान परिजन इसकी कालाबाजारी की लगातार शिकायतें कर रहे हैं.
इंदौर: क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) ने कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर (Remdesivir) दवा की कथित कालाबाजारी के आरोप में एक फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 400 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए हैं. इंदौर सिटी DIG मनीष कपूरिया ने बताया, 'क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सुचना मिली थी कि पीथमपुर की एपोच फार्मास्यूटिकल्स (Epoch Pharmaceuticals) कंपनी का मालिक अपनी काले रंग की टाटा सफारी कार से नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन लेकर उन्हें बेकने निकला है. इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने न्यू रानीबाग इलाके में पहुंचकर ट्रैप लगाया और गाड़ी आने पर घेरा बंदी कर आरोपी को पकड़ लिया.'More Related News