
Indore में मिला Green Fungus का पहला मरीज, ब्लैक और व्हाइट फंगस से है ज्यादा खतरनाक
Zee News
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में ग्रीन फंगस का पहला मामला सामने आया है. मरीज के 90 फीसदी फेंफड़े संक्रमित हो चुके हैं और उसे एयरलिफ्ट करके इलाज के लिए मुंबई भेजा गया है.
इंदौर: अभी ब्लैक फंगस और कोरोना (Corona) की दूसरी लहर से ही देश उबर नहीं पाया है, वहीं अब ग्रीन फंगस की नई बीमारी सामने आ गई है. मध्यप्रदेश (MP) के इंदौर (Indore) शहर में ग्रीन फंगस का देश का पहला मरीज मिला है. इस मरीज का मुंबई में इलाज चल रहा है. विशेषज्ञों ने ग्रीन फंगस (Green Fungus) को ब्लैक-व्हाइट फंगस की तुलना में कहीं ज्यादा खतरनाक बताया है. इंदौर के माणिक बाग रोड इलाके में रहने वाले 34 वर्षीय विशाल श्रीधर को कुछ दिन पहले कोरोना हुआ और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. कुछ दिन बाद वे ठीक होकर घर आ गए लेकिन फिर से परेशानी होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SAIMS) के छाती रोग विभाग के प्रमुख डॉ.रवि दोसी ने बताया कि पहले हमें संदेह था कि मरीज को ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) संक्रमण हुआ है. परीक्षण करने पर पता चला कि उसके साइनस, फेफड़े और ब्लड में ग्रीन फंगस (Aspergillosis) इंफेक्शन हो गया है.More Related News