
Indore: 'भारत माता की जय' बोलने पर लड़की से बदसलूकी, BJP ने कहा- तालिबानी संस्कृति नहीं चलेगी
Zee News
बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ ने कार्यक्रम के आयोजकों पर भी एक्शन की मांग की है. उन्होंने कहा कि भारत में रह रहे हैं, तो भारत माता की जय बोलना पड़ेगा, वंदेमातरम कहना होगा, नहीं तो उन्हें देश से निकाला जाए.
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में एक लड़की को भारत माता की जय (Bharat Mata Ki Jai) का नारा लगाने पर सजा भुगतनी पड़ी. शहर के राजवाड़े इलाके में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लड़की को भारत माता की जय बोलने पर मंच से उतार दिया गया और उसके साथ बदसलूकी की गई. इसके बाद यहां धार्मिक नारे गूंजने लगे. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) होने पर मामले ने तूल पकड़ लिया है. बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ (Malini Gaur) ने दोषियों पर सख्त एक्शन की मांग की है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक किशोरी अपनी बात कहती है, आतंकियों को सबक सिखाने पर जोर देती है और भारत माता की जय के साथ जय-जय श्रीराम का उद्घोष करती है.More Related News