
Indore: चाय पिलाने वाले शख्स को 'Hot Dog' ने बनाया करोड़पति, जानें कैसे हुआ चमत्कार
Zee News
जानी हॉट डॉग (Johny Hot Dog) इंदौर में मिलने वाली डिश है. इस डिश ने 60 साल के विजय सिंह राठौड़ (Vijay Singh Rathore) को दुनियाभर में मशहूर कर दिया है और वे करोड़पति हैं.
इंदौर: जिंदगी में कब और किस तरह बदलाव आ जाए, यह कोई नहीं जानता. ऐसी ही कुछ कहानी इंदौर के विजय सिंह राठौड़ की है, जो कभी किसी चाय की दुकान में नौकर के तौर पर चाय पिलाकर मुश्किल से आठ रुपये महीना कमाया करते थे, लेकिन 'हॉट-डॉग (Hot Dog)' ब्रांड ने उनकी जिंदगी में ऐसा बदलाव लाया कि आज वे करोड़पति हैं. जानी हॉट डॉग (Johny Hot Dog) इंदौर में मिलने वाली डिश है. इस डिश ने 60 साल के विजय सिंह राठौड़ को दुनियाभर में मशहूर कर दिया है. 120 स्क्वायर फीट की छोटी-सी दुकान पर मिलने वाली जॉनी हॉट डॉग ने इंदौर से लेकर हॉन्ग-कॉन्ग तक का सफर तय किया और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. जॉनी हॉट डॉग बेचने वाले राठौड़ इंदौर में दादू के नाम से पहचाने जाते हैं. जॉनी हॉट डॉग को ब्रेड को रोल करके बनाया जाता है. पहले यह शाकाहारी था, मगर अब मटन हॉट डॉग भी मिलने लगा है.More Related News