Indian Railways: रेलवे ने 17 स्पेशल ट्रेनों को किया विस्तारित, मुंबई सहित इन यात्रियों को होगा लाभ
AajTak
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने एक बार फिर विभिन्न रूट्स पर चलने वाली कई ट्रेनों के फेरों में विस्तार किया है. पश्चिमी रेलवे ने 7 जोड़ी साप्ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेनें विस्तारित कर दी हैं. इसके अलावा उत्तर और मध्य रेलवे ने भी कई ट्रेनों को विस्तारित कर दिया है.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार अपने यात्रियों के लिए ट्रेन सेवाओं में विस्तार कर रहा है. कोरोना के कारण रेलवे ने कई ट्रेन सेवाओं को कुछ समय के लिए बंद कर दिया था. लेकिन, एक बार फिर विभिन्न रूट्स पर रेल सेवाएं फिर बहाल की जा रही हैं. For the convenience of rail passengers, Northern Railway has decided to run the following Unreserved Mail/Express Special Trains on Pathankot-Joginder Nagar Kangra Valley Rail Section as per the details given below:- pic.twitter.com/A6BUG4IImCMore Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.