
Indian Railways: रेलवे ने नई दिल्ली और बिहार के बीच चलने वाली कई ट्रेनें की रद्द, देखें पूरी लिस्ट
Zee News
ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East central railways) के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर राजेश् कुमार ने आज बताया कि चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) के इम्कान को लेकर पूर्व मध्य रेलवे नेहिफ़ाज़ती तौर पर भुवनेश्वर, पुरी, यशवंतपुर जैसे स्टेशनों से चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों को आरज़ी तौर पर रद्द करने का हुक्म जारी किया है.
नई दिल्ली: चक्रवात यास (Cyclone Yaas) के इम्कान और इसको लेकर हिफ़ाजती कदम उठाते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East central railways) ने कई स्पेशल ट्रेनों को आरज़ी तौर पर रद्द किया है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East central railways) के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि चक्रवाती तूफान यास के इम्कान को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने हिफ़ाजती तौर पर कुछ स्पेशल ट्रेनों को आरज़ी तौर रद्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली भी कई स्पेशल ट्रेनों को भी रद्द किया गया है.More Related News