
Indian Railways: देश में चलेंगी Hydrogen Fuel से चलने वाली ट्रेन, Sonepat-Jind Route पर होगा ट्रायल
Zee News
वक्त के साथ भारतीय रेलवे (Indian Railways) भी तेजी से अपने सिस्टम में बदलाव लाने में जुटी है.
नई दिल्ली: वक्त के साथ भारतीय रेलवे (Indian Railways) भी तेजी से अपने सिस्टम में बदलाव लाने में जुटी है. गुजरात में रेलवे स्टेश पर पहला होटल बनवाने के बाद अब रेलवे देश की पहली हाइड्रोजन फ्यूल (Hydrogen Fuel) आधारित ट्रेन (Train) चलाने की तैयारी कर रही है. रेलवे के एडीजी राजीव जैन ने कहा कि इस ट्रेन के लिए सोनीपत से जींद के बीच का रूट तय किया गया है. इसी रूट के 89 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक पर हाइड्रो फ्यूल (Hydrogen Fuel) से चलने वाली देश की पहली ट्रेन चलेगी. यह शुरुआत अभी ट्रायल के तौर पर होगी. इस ट्रायल के सफल होने के बाद इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा.More Related News